बीना/सोनभद्र। थाना शक्तिनगर अंतर्गत ग्राम चिल्काटाड़ बस्ती में एनटीपीसी एवं विस्थापित ग्रामीण जिनकी संख्या लगभग 1500 के आस-पास है, के आपसी विवाद के कारण ग्रामीणों द्वारा न तो विद्युत संयोजन लिया जा रहा है और न ही विद्युत संयोजन का बिजली बिल का भुगतान किया जा रहा है। विद्युत विच्छेदन करने पर ग्रामीण द्वारा मिलकर चक्का जाम करने से कानून व्यवस्था बिगड़ने का काम कर रहे है। उपजिलधिकारी दुद्धी द्वारा पूर्व में आश्वस्त किया गया था कि ग्रामीणों द्वारा विद्युत संयोजन लिया जायेगा किन्तु उसके बाद भी आज तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। ग्राम चिल्काटाड़ बस्ती में बहुत से उपभोक्ता अवैध रूप बिना संयोजन के विद्युत का उपभोग कर रहे हैं जिससे विभाग को राजस्व की हानि को देखते हुए अवैध कनेक्शन धारियों एवं विद्युत बकाये पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया है।