झुमका तिराहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) अब झुमका तिराहा से दिल्ली रोड पर नई औद्योगिक टाउनशिप बसाने की तैयारी कर रहा है। यह टाउनशिप परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से भी पास होगी। प्राधिकरण ने इसको लेकर भूखंडों के विकास का सर्वे शुरू कर दिया है।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि प्राधिकरण की ओर बदायूं रोड पर एमएसएमई टाउनशिप पहले से प्रस्तावित है। इसके अलावा झुमका तिराहे से शाहजहांपुर रोड तक प्रस्तावित रिंग रोड पर नया ट्रांसपोर्ट नगर बसाया जाना है।
इसी कड़ी में एमएसएमई टाउनशिप के लिए हुए डिमांड सर्वे में 126 आवेदन आए हैं। कई उद्योगपतियों ने सुझाव दिया है कि परसाखेड़ा के औद्योगिक क्षेत्र के पास अगर नई टाउनशिप बनेगी तो उनको सबसे अधिक फायदा और सहूलियत होगी।
उद्योगपतियों के सुझाव पर काम करते हुए ही प्राधिकरण की टीम परसाखेड़ा के नजदीक झुमका तिराहे के पास वेयर हाउस और औद्योगिक भूखंडों के विकास के लिए सर्वे कर रही है। इस सर्वे के बाद ट्रांसपोर्ट, उद्योग व वेयर हाउस के विकास के लिए टाउनशिप की रूपरेखा तैयार की जाएगी। एक सप्ताह में इस नए प्रोजेक्ट की योजना शासन को भेजी जा सकती है।