यूट्यूबर साक्षी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में यूट्यूबर साक्षी और उनके पति अजितेश पर भाजपा नेता ने धमकाने और रंगदारी मांगने का आरोप लगाकर सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। दोनों पक्षों में कई दिन से सोशल मीडिया पर विवाद चल रहा था। उधर, अजितेश की तरफ से भी तहरीर दी गई है।
करगैना निवासी भाजपा कार्यसमिति सदस्य आर्येंद्र मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि साक्षी मिश्रा फेसबुक पर जातिगत उन्माद फैला रही थीं। उनकी पत्नी ने साक्षी की पोस्ट पर उन्हें समझाने को कमेंट कर दिए थे। इससे नाराज साक्षी ने उनकी पत्नी के फोटो फेसबुक पर डाल दिए। वह साक्षी और अजितेश को समझाने उनके घर गए तो यह लोग सौ फुटा मोड़ पर ही मिल गए। वहां उन्होंने इन लोगों से शिकायत की तो अजितेश ने कहा कि उनका घर तो वीडियो और कंटेंट से ही चलता है।
आरोप है कि अजितेश ने उनसे पांच लाख रुपये की मांग की। मना करने पर उनके पूरे परिवार के फोटो व वीडियो अनर्गल टिप्पणी के साथ सोशल मीडिया पर डाल दिए। इस मामले में सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।