05:41 PM, 12-Jun-2024
IND vs USA Live : यशस्वी जायसवाल की वापसी संभव
शिवम दुबे की जगह टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में जगह बनाने की दौड़ में यशस्वी जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। वह एक शानदार ओपनर हैं। हालांकि, रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में जायसवाल को तीसरे नंबर पर उतारा जा सकता है। चौथे नंबर पर पंत और पांचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं। वहीं, ऑलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा खेलते दिखेंगे जो गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी उपयोगी साबित हो रहे हैं।
05:37 PM, 12-Jun-2024
IND vs USA Live : दुबे का कट सकता है पत्ता!
भारत ने अपने पिछले दोनों मुकाबले एक ही लाइनअप के साथ खेले। हालांकि, बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। माना जा रहा है कि अमेरिका के खिलाफ रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग 11 में महत्वपूर्ण बदलाव कर सकते हैं। शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। वहीं, यशस्वी जायसवाल भी टीम में जगह हासिल करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, पिछले दो मैचों में दुबे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। आयरलैंड के खिलाफ वह कोई रन नहीं बना पाए थे जबकि पाकिस्तान के खिलाफ वह सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। माना जा रहा है कि आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इस बल्लेबाज को कप्तान बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। अब तक दुबे को गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है। उनकी जगह एक विशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल किया जा सकता है।
05:32 PM, 12-Jun-2024
IND vs USA Live Score : सुपर आठ के लिए क्वालिफाई करने उतरेंगी अमेरिका और भारत की टीमें, थोड़ी देर में होगा टॉस
Live Cricket Score (IND vs USA) India vs America T20 World Cup 2024 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज भारत का सामना सह-मेजबान अमेरिका से न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय हैं और दो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो सुपर आठ के लिए क्वालिफाई कर लेगी।