मैडॉक की इस हॉरर यूनिवर्स की दूसरी और तीसरी फिल्में ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर सकी थीं। राजकुमार राव और जान्हवी कपूर अभिनीत फिल्म ‘रुही’ करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनी और इसने पहले हफ्ते में करीब 17.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। सिनेमाघरों मे रिलीज होने वाली फिल्मों का आमतौर पर पहले वीकएंड में ही अपनी लागत के बराबर कमाई कर लेना शुभ संकेत माना जाता है, लेकिन अगर कोई फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में भी फिल्म की लागत से आगे न निकल सके तो उसका सिनेमाघरों में हिट होना आसान नहीं होता। फिल्म ‘रूही’ ने कुल 23.25 करोड़ रुपये की कमाई सिनेमाघरों में की और फ्लॉप रही। इसके बाद आई वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ‘भेड़िया’ के हिट होने का ढोल चाहे जितना पीटा गया हो, लेकिन करीब 60 करोड़ रुपये में बनी ये फिल्म पहले हफ्ते में सिर्फ 42 करोड़ रुपये ही कमा सकी थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन सिर्फ 66.65 करोड़ रुपये ही हो सका था।
अब भूतों की इस दुनिया में नई फिल्म ‘मुंजा’ की बारी है। रिलीज के दिन से ही इसके कलेक्शन का खूब प्रचार हो रहा है। करीब 35 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन इसकी अनुमानित ओपनिंग सात करोड़ रुपये से काफी कम रहा। और, पहले वीकएंड तक भी फिल्म की चाल बहुत शानदार नहीं कही जा सकती। फिल्म की रिलीज को गुरुवार को एक हफ्ता पूरा हो गया और अब तक ये फिल्म अपनी लागत के बराबर कारोबार ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कर सकी है और ये इसके बावजूद कि फिल्म अब घटी दरों पर चलनी शुरू हो गई है। बुक माय शो ने गुरुवार से ही फिल्म की टिकट पर 75 रुपये की छूट का एलान कर दिया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट का तमगा पाने के लिए कम से कम 60 से 65 करोड़ रुपये का कुल कारोबार करना होगा।