लखनऊ। मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे, लखनऊ, श्री एस.एम.शर्मा ने लखनऊ स्थित मानकनगर स्टेशन पर पहुंचकर रेल परिचालन प्रणाली की जानकारी प्राप्त की एवं संरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों के साथ संवाद करते हुए उनके रेल संचालन एवं संरक्षा संबंधी ज्ञान को परखा तथा इस संबंध में अपने आवश्यक निर्देश पारित किए। ज्ञात हो कि ऐशबाग़ से मानकनगर नई बाइपास लाइन का कार्य पूर्ण हो गया है। आज इस कार्य का निरीक्षण श्री जनक कुमार गर्ग, मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे परिमंडल द्वारा किया गया एवं इसी अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक का आगमन मानकनगर स्टेशन पर हुआ था। इस नई बाइपास लाइन पर परिचालन प्रारंभ होने के बाद ऐशबाग़-मानकनगर के रास्ते होते हुए नई दिल्ली एवं मुंबई सहित अन्य महानगरों के लिए रेल गाड़ियों का संचालन और अधिक सुगम तथा सुविधाजनक हो जाएगा।