कोन/ सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा में मुख्य मार्ग कोन कचनरवा विंढमगंज, बागेसोती मार्ग,अस्पताल रोड से सटे मुख्य मार्ग के किनारे जगह-जगह रोड गड्ढायुक्त हो गया है जहां लगभग थोड़ी बरसात में ही पानी भर जाता है वहीं दूसरी तरफ सड़क किनारे मुर्गा, मछली के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके मांस, मछली की खुली दुकानें लगायी जाती है जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संबंधित विभाग को स्पस्ट निर्देश दिया गया है कि खुले में मांस मछली की बिक्री न हो किन्तु आदेश को दरकिनार करते हुए स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमण करके खुलेआम मांस मछली की बिक्री की जाती है। वहीं दूसरी तरफ दुकानों से उठ रहे दुर्गंध से आने जाने वाले लोगों व संभ्रांत लोगों का जीना दूभर हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है व लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी व स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के साथ रोक लगाने की माँग किया है।