नई दिल्ली. अक्षय कुमार और राधिका मदान की फिल्म ‘सरफिरा’ का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह 2021 की नेशनल अवॉर्ड विनिंग तमिल फिल्म ‘सोरारई पोटरू’ की हिंदी रीमेक है. इस तमिल फिल्म में सूर्या ने अहम भूमिका निभाई थी और फिल्म की कहानी के साथ ही सभी एक्टर्स के अभिनय को भी खूब सराहा गया था. अब इस तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे देखते ही दर्शकों ने इसे सुपरहिट बता दिया है.
फिल्म ‘सरफिरा’ में पहली बार अक्षय कुमार के अपोजिट एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली हैं. दोनों की ये फ्रेश केमिस्ट्री देखने के लिए भी दर्शक काफी उत्साहित हैं. अक्षय कुमार की ये अपकमिंग फिल्म एक आम आदमी के बड़े सपनों की कहानी है. ये कहानी है उस आम इंसान की जो जेब में 1 रुपए लेकर भी हवाईजहाज में उड़ने का सपना देखता है.
‘सरफिरा’ के ट्रेलर को मिला पॉजिटिव रिस्पांस
लोअर मिडिल क्लास और मिडिल क्लास के सपनों की कहानी लेकर आ रहे अक्षय कुमार की इस फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. ट्रेलर को देखते हुए दर्शकों का मानना है कि ये अबतक कि अक्षय कुमार की बेस्ट फिल्म होने वाली है. कोरोना काल के बाद से अक्षय का करियर ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है, लेकिन उम्मीद है कि इस फिल्म से उनके करियर की गाड़ी एक बार फिर पटरी पर लौट आएगी.
इस दिन होगी रिलीज
अक्षय कुमार ने फिल्म ‘सरफिरा’ के लिए क्रिटिक्स द्वारा सराहे जाने वाले निर्देशक सुधा कोंगारा संग हाथ मिलाया है. ये फिल्म सिम्प्लिफाइ डेक्कन फाउंडर जीआर गोपीनाथ के जीवन पर बनी है. ‘सरफिरा’ 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लोए तैयार है.
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 18:19 IST