नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ साल 2004 में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद मूवी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. इसमें जायेद खान, सुष्मिता सेन, अमृता राव और सुनील शेट्टी अहम किरदारों में नजर आए थे. ‘मैं हूं ना’ में जायेद खान ने शाहरुख खान के भाई लकी का रोल निभाया था, लेकिन क्या आपको पता है कि इस किरदार के लिए फराह खान पहले ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहती थीं. हाल ही में ‘मैं हूं ना’ की डायरेक्टर फराह खान ने बताया कि सबकुछ फाइनल होने के बाद भी ऋतिक रोशन ने ‘मैं हूं ना’ में काम क्यों नहीं किया था.
ऋतिक रोशन ने अमीषा पटेल के साथ साल 2000 में ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म को उनके पिता राकेश रोशन बनाया था. फराह खान ‘कहो ना प्यार है’ की कोरियोग्राफर थीं. उन्होंने हाल ही में ‘मैं हूं ना’ में ऋतिक रोशन के काम ना करने की वजह बताई.
‘मैं हूं ना’ में काम करने वाले थे ऋतिक रोशन
रेडियो नशा के साथ इंटरव्यू के दौरान फराह खान ने कहा, ‘ऋतिक रोशन शुरुआत में फिल्म (मैं हूं ना) में काम करने वाले थे. मैं कहो ना प्यार है की शूटिंग कर रही थी और मैंने जब उन्हें पहला शॉट देते हुए देखा, तभी मैं समझ गई थी कि वह स्टार बनने वाले हैं. मैं राकेश रोशन के पास गई और उन्हें ये बात भी बताई. ‘
फिल्म में शाहरुख खान के भाई बने थे जायेद खान. (फोटो साभार: IMDb)
ऋतिक रोशन को पसंद आया था रोल
फराह खान चाहती थीं कि उनकी फिल्म ‘मैं हूं ना’ में लकी का रोल ऋतिक रोशन करें, जिसे बाद में जायेद खान ने निभाया था. फराह खान ने बताया, ‘मैंने ऋतिक रोशन से कहा कि मैंने एक स्क्रिप्ट लिखी है और उसमें उनका रोल एक यंग लड़के का होगा. ये सुनकर ऋतिक काफी एक्साइटेड हो गए और पूछा कि क्या शाहरुख खान उनके साथ काम करना चाहेंगे? इस पर फराह ने कहा कि बिल्कुल करेंगे. इसके बाद कहो ना प्यार है रिलीज हुई और ऋतिक रोशन बड़े स्टार बन गए फिर बाकी जो हुआ वो सबको पता है.’
‘वॉर 2’ में नजर आएंगे ऋतिक रोशन
वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन पिछली बार फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए थे. इसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ काम किया था. अब ऋतिक रोशन साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ सीक्वल ‘वॉर 2’ में नजर आएंगे. जूनियर एनटीआर भी फिल्म का हिस्सा हैं.
Tags: Entertainment news., Farah khan, Hrithik Roshan, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 12:47 IST