नब्बे के दशक में अपनी मधुर आवाज से सभी को दीवाना बना देने वाली गायिका अलका याग्निक एक बीमारी से जूझ रही हैं। अलका याग्निक को अचानक हियरिंग लॉस हुआ है। सोशल मीडिया पर साझा की गई जानकारी के मुताबिक अलका फ्लाइट से निकली और अचानक उन्हें सुनाई देना बंद हो गया। डॉक्टर्स ने इसे एक रेयर सेंसरी नर्व हियरिंग लॉस डायग्नोज किया है, जो एक वायरल अटैक के कारण हुआ है। इस खबर के सुनते ही अलका के फैंस और संगीत जगत के कई दिग्गज कलाकारों को झटका लगा है और उन्होंने गायिका के जल्द स्वस्थ होने की दुआ की है।
सोनू निगम ने अलका की इंस्टाग्राम पोस्ट पर टिप्पणी की, ‘मुझे पता था कि कुछ ठीक नहीं है। जब मैं वापस आऊंगा तो आपसे मिलूंगा।’ सोनू और अलका ने कई लोकप्रिय गानों में साथ काम किया है, जैसे ‘हमें जबसे मोहब्बत’ , ‘व्हाट इज मोबाइल नंबर’, ‘दिल ने ये कहा है दिल से’, ‘बांके तेरा जोगी’, ‘सूरज हुआ मद्धम’ और ‘तुम्ही देखो ना’। वहीं, एआर रहमान ने भी कमेंट कर लिखा, ‘आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ढेर सारी प्रार्थनाएं और प्यार।’
वरिष्ठ गायिका इला अरुण ने अलका के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए लिखा, “यह सुनकर बहुत दुख हुआ। प्यारी अलका मैंने आपकी तस्वीर देखी और प्रतिक्रिया दी, लेकिन फिर मैंने पढ़ा, यह दिल तोड़ने वाला है। लेकिन दुआओं के साथ। और आज के सबसे अच्छे डॉक्टरों की कृपा से आप ठीक हो जाएंगी और जल्द ही हम आपकी मधुर आवाज सुनेंगे। अपना ख्याल रखना।”
वहीं, शंकर महादेवन ने लिखा, “आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं अलका जी! आप बिल्कुल ठीक हो जाएंगी और हमेशा की तरह कमाल करेंगी! ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं।” शंकर ने फरहान अख्तर की ‘दिल चाहता है’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों में अलका के साथ काम किया है।
अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने भी अलका के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा, “आपके लिए बहुत सारा प्यार और बहुत सारी दुआएं और आशीर्वाद। आप जल्द ही हमारे सामने पहले जैसी मिलेंगी। लव यू।” अलका की पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए गायिका आकृति कक्कड़ ने लिखा, “आप हमारी शेरनी और हमारी रानी हैं। आगे बढ़ने का एकमात्र रास्ता आपका ठीक होना है। हम आपसे बेहद प्यार करते हैं अलकाजी।”