बीना/सोनभद्र। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने बुधवार को दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के निर्देश पर जनपद सोनभद्र कृति कंप्यूटर सेंटर राबर्टसगंज मे NEET परीक्षा मे हुई धांधली के खिलाफ छात्र संगठन सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष गणेश विश्वकर्मा के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमे जिले के दूर दूर से अनेको छात्रों ने भाग लिया। गणेश विश्वकर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने करोड़ों छात्र- छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया है चाहे फीस वृद्धि हो या बेरोजगारी और पेपर धांधली का मामला रहा हो। सरकार छात्रों को रोजगार देने मे आज भी विफल है जिसे भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा।
छात्र नेता आशीष कश्यप व राधेश्याम पटेल ने संयुक्त रूप से सरकार को तानाशाह की भूमिका निभाने व रोजगार शिक्षा और महंगाई के मुद्दे पर फेल बताया और कहा की सरकार का विरोध इन मुद्दों पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सदैव करता रहा है और आगे भी छात्रों के भविष्य के साथ कोई भी सरकार खिलवाड करेगी उसका विरोध छात्र संगठन सदैव करता रहेगा। अगर सरकार पेपर लीक मामले की निष्पक्ष जाँच नही करती तो हमारा संगठन NSUI बाध्य हो कर सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करेगी। इस मौके पर विनय गौंड, संतोष कुमार, अफजल खान,अनिल पटेल, सूरज यादव, शौरभ, पूजा ,संजना, संध्या, पलक, रितेश, सपना व अन्य छात्र मौजूद रहे