शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
– फोटो : ANI
विस्तार
मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी इन दिनों कई अनियमितताओं के आरोपों के कारण विवाद का केंद्र बनी हुई है। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने पटना में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (यूजी) 2024 के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में बुधवार को बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार आगे की कार्रवाई करेगी।
बता दें कि 24 लाख से ज्यादा छात्रों वाली प्रवेश परीक्षा में बिहार जैसे राज्यों में प्रश्न पत्र लीक और अन्य अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। आरोपों के कारण कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और कई उच्च न्यायालयों के साथ-साथ उच्चतम न्यायालय में भी याचिकाएं दायर की गईं।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। कहा कि इस मामले में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति या संगठन को बख्शा नहीं जाएगा।