पोलिंग पार्टियों को रवाना करने के दौरान चुनाव सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा और एमएल चौहान ने भी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
{“_id”:”66ffdf138de7c1fdc0000739″,”slug”:”voting-for-haryana-assembly-elections-saturday-polling-parties-left-for-booths-2024-10-04″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Haryana Assembly Elections 2024 : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान आज, सारी तैयारियां पूरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंतिम रिहर्सल के बाद चुनाव सामग्री व सामान सहित बूथों पर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां
– फोटो : अमर उजाला
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आज होने वाले मतदान की तैयारियां चुनाव आयोग द्वारा पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 लागू की हुई है। मतदान केंद्रों पर भी सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन ने निरीक्षण किया। वहीं पलवल के डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को मतदान की आवश्यक सामग्री और ईवीएम देकर रवाना किया गया। उधर, होडल विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को राजकीय महाविद्यालय होडल से अंतिम रिहर्सल उपरांत चुनाव से संबंधित सामग्री व सामान उपलब्ध कराकर संबंधित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।
{"_id":"6743ba86e6b469161b00b2a7","slug":"west-asia-unrest-hezbollah-fired-more-than-250-rockets-at-israel-2024-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"West Asia: हिजबुल्ला ने इस्राइल पर दागे 250 से अधिक रॉकेट; वार्ताकार बोले- ताजा हमलों से युद्ध बढ़ने की आशंका","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}...
© 2024 Asian News Network | Website By- Cliker Studio