गाजे-बाजे के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भगवान शिव की नगरी काशी शुक्रवार को कबीर की भक्ति में डूबी रही। देशभर से आए कबीरपंथियों ने कबीर प्राकट्य धाम लहरतारा से गाजे-बाजे के शोभायात्रा निकाली। महिलाएं और पुरुष कबीर की वाणी और भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे। डीजे की धुन पर थिरकते और सतनाम का ध्वज लहराते हुए कबीर की महिमा गण कर रहे थे।
प्राकट्य धाम स्थली से निकली शोभायात्रा में आचार्य हजुर अर्धनाम साहब रथ पर विराजमान थे। विभिन्न प्रांत से आए अनुयायी उनके चरण वंदन और स्वागत करने को आतुर दिखे। शोभायात्रा लहरतारा चौराहा, बौलिया, लहरतारा पुल होते हुए पुन: सदगुरु कबीर प्रकट धाम पहुंची, जहां पर भजन कीर्तन और सत्संग हुआ।