अनपरा/सोनभद्र। सरस्वती शिशु विद्यालय ककरी में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं प्राचीन भारतीय पद्धति और शारीरिक और मानसिक हेल्थ को ध्यान में रखकर सुबह 6 बजे से 8:30 तक विभिन्न तरह के योग साधना योगाचार्य राजेश सिंह इंटर कॉलेज ककरी द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि धर्माचार्य अवध किशोर दस राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय संत समाज ने कहा योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है। यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। अपनी जीवन शैली को बदलकर और चेतना पैदा करके, यह भलाई में मदद कर सकता है। विद्यालय प्रबंधक राजदीप सिंह ने कहा यदि योग हम अपने व्यवहारिक जीवन में अपना लेते है तो विषम परिस्थिति में भी तनाव मुक्त रह सकते है। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुभाष चंद्र तिवारी ककरी परियोजना से कर्मचारी, विद्यालय के छात्र छात्रा एवं अभिभावक लोग उपस्थित रहे।