सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2024 की थीम “स्वयं और समाज के लिए योग” बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डॉ. अंबेडकर भवन में योग प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार द्वारा सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक विभिन्न प्रकार के योग का अभ्यास कराया गया एवं योग-स्वास्थ संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस अवसर पर श्री राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली) ने अपने उद्बोधन में सभी को योग करने की सलाह दी तथा अपनी दिनचर्या में योग को महत्व देने को कहा, ताकि सभी स्वस्थ, प्रसन्न मन, मस्तिष्क व बुद्धि के साथ जीवन जी सकें। परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। उन्होंने कहा कि योग से ही भारत स्वस्थ बनेगा तथा स्वस्थ व समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा।
डॉ. अंबेडकर भवन में जीवन को सुखद एवं सरल बनाने के लिए योग प्रशिक्षक श्री राजीव कुमार ने सर्वांग आसन, भुजंगासन, ताड़ासन, हलासन, वज्रासन, नौकासन, त्रिकोणासन, सूर्य नमस्कार, शवासन जैसे विभिन्न आसन कराए तथा प्राणायाम के आयाम सिखाए। उपस्थित लोगों ने भी अपने जीवन में योग को अपनाने तथा सामाजिक स्तर पर योग की उपयोगिता से सभी को अवगत कराने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के श्री राजीव अकोटकर (परियोजना प्रमुख,एनटीपीसी सिंगरौली), श्री एल के बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन), यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण एवं अन्य सभी एनटीपीसी के विभाग प्रमुख, वनिता समाज की वरिष्ठ सदस्याएं तथा एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, बच्चे आदि उपस्थित रहें