अफसरों की बैठक लेते मंडलायुक्त।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिर्जापुर के पथरहिया स्थित मंडलायुक्त के शिविर कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता द्वारा पिछली बैठक में दिए निर्देशों का पालन न करने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। दोनों अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन से पत्राचार करने को कहा। साथ ही लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता से स्पष्टीकरण की मांग की।
बैठक में संभागीय परिवहन अधिकारी के द्वारा ओवरलोडिंग होने वाले गाड़ियों से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर भेजी गई सूची के सापेक्ष प्राथमिकी अथवा अन्य कार्रवाई न किए जाने पर मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने यह कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने कहा कि ओवरलोडिंग से सड़कों के क्षतिग्रस्त होने पर संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा भेजी गई गाड़ियों के नंबर के अनुसार मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करें।