दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ा गांव में बालू खननकर्ताओं को वन कर्मियों से उलझना भारी पड़ गया। फारेस्टगॉर्ड राजबली सिंह के तहरीर पर आरोपी बृजकिशोर यादव, जय प्रकाश व सुनील के खिलाफ आईपीसी की धारा 332 ,352 व भारतीय वन अधिनियम की धारा 5/26 ,69 ,41 ,42 के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दे कि गुरुवार को टेढ़ा गांव में कनहर नदी से अवैध बालू खनन कर एक स्थान पर डंप किया जा रहा था जिसकी सूचना वन कर्मियों को लगी तो वे वहां पहुँच गए, उधर वनकर्मियों को देख चालक ट्रेक्टर लेकर फरार हो गए। जब वन कर्मी अवैध रूप से डंप किये बालू को लाने लगे तो कथित लोगों ने वनकर्मियों के साथ नोंक झोंक की और कार्रवाई में अवरोध उत्पन्न किया था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस उनकी धरपकड़ में जुट गई है।