साइबर ठगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
21 जून को मोहल्ला रोशनगंज निवासी युवक से केवाईसी कराने के नाम पर 62 हजार रुपये पार कर दिए। ठगी की शिकायत थाने में की गई।
रोशनगंज निवासी धर्मेंद्र के पास 21 जून दोपहर को खाते की केवाईसी कराने के लिए फोन आया। शातिर ने धर्मेंद्र से खाते का विवरण ले लिया। ओटीपी मांगने पर युवक ने ओटीपी भी बता दिया। कुछ देर बाद उसके फोन पर 62 हजार रुपये निकासी का संदेश फोन पर आ गया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना साइबर में की है।