सभी करते योग
– फोटो : संवाद
विस्तार
अमर उजाला और डीएस कॉलेज के संयुक्त बैनर तले डीएस कॉलेज के क्रीड़ास्थल पर दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यहां पर सैकड़ों लोगों ने संकल्प लिया कि योग करेंगे और निरोग बनेंगे।
21 जून को सुबह 5 बजे से क्रीड़ास्थल पर योग करने वाले लोगों का आना शुरू हो गया। शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। निर्धारित छह बजे योग शुरू हुआ। योगाचार्य बॉबी कुमार शर्मा और संध्या ने योग के महत्व बताए और अलग-अलग योगासन कराए। योग शिविर में कॉलेज के शिक्षक, छात्र-छात्राएं, कर्मचारी, थ्री यूपी गर्ल्स बटालियन के कैटेड, संस्कार भारती सहित अन्य सामाजिक संस्थानों से प्रतिभागी शामिल हुए। प्रतिभागियों को अमर उजाला की ओर से प्रमाण पत्र भेंट किए गए। मुख्य अतिथि एमएलसी चौ.ऋषिपाल सिंह, बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल ललित पंवार रहे। प्राचार्य प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज ने प्रतिभागियों को शपथ दिलाई कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करेंगे। प्रो. मंजू गिरि ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन डॉ. नीलम श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. सुनीता गुप्ता रहीं।
योग मात्र साधना का विषय नहीं है, बल्कि योग स्वस्थ रहने का आधार है। योग को विद्यार्थी जीवन से ही अपनी दिनचर्या का मुख्य हिस्सा बनाना चाहिए। -प्रो. मुकेश कुमार भारद्वाज, प्राचार्य
जब से लोगों ने योग करना छोड़ दिया वह बीमार रहने लगे। अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग और खेल दोनों बहुत ही आवश्यक हैं। विद्यार्थियों को खेलों को बहुत ज्यादा महत्व देना चाहिए।-ऋषिपाल सिंह, एमएलसी
योग जीवन को अनुशासित बनाता है। विद्यार्थी जीवन में अनुशासन का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएं। योग करने से स्वस्थ भी रहेंगे। -कर्नल ललित पंवार, कमान अधिकारी
योग शिविर सिर्फ योग दिवस तक ही सीमित न रहे, बल्कि हमारे महाविद्यालय में यह निरंतर होते रहना चाहिए। योग से यहां के विद्यार्थी अधिक से अधिक लाभ अर्जित करते रहें।-विजय अग्रवाल सोनी, अध्यक्ष, प्रबंध समिति डीएस कॉलेज।