सलमान खान
– फोटो : इंस्टाग्राम
विस्तार
सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर अप्रैल में हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस लगातार जांच में जुटी है। अब इस मामले में एक नया खुलासा हुआ है। मुंबई पुलिस के मुताबिक फायरिंग मामले में गिरफ्तार आरोपियों से जो ऑडियो रिकॉर्डिंग बरामद हुई थी वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की ही है। फॉरेंसिक लैब में जांच के दौरान इसकी पुष्टि हो गई है। एजेंसी के पास उपलब्ध ऑडियो सैंपल से बरामद ऑडियो रिकॉर्डिंग पूरी तरह मेल खा रही है।
जांच के दौरान हुई पुष्टि
मुंबई पुलिस के मुताबिक 14 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना में गिरफ्तार आरोपियों से बरामद हुई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की ऑडियो रिकॉर्डिंग एजेंसी के पास रखे ऑडियो सैंपल से मेल खाती है। आरोपी के फोन से बरामद ऑडियो रिकॉर्डिंग को फॉरेंसिक लैब भेजा गया और जांच के दौरान फॉरेंसिक लैब ने पाया कि ऑडियो अनमोल बिश्नोई का है’।
मामले में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ होने का दावा
सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को दो मोटरसाइकिल सवार शख्सों ने कई राउंट की फायरिंग की थी। इस केस में गोलीबारी के आरोपी विक्की गुप्ता और सागर पाल को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया। पुलिस ने दावा किया था कि इस घटना के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ था। अब इस मामले में बरामद रिकॉर्डिंग की जांच में इसकी पुष्टि भी होती दिख रही है। इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से अनुज थापन नाम के एक आरोपी ने 1 मई को पुलिस लॉकअप में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
सलमान खान और अरबाज के बयान हुए दर्ज
कुछ दिनों पहले गोलीबारी की घटना के सिलसिले में सलमान खान और उनके भाई अरबाज खान के बयान भी पुलिस ने दर्ज किए हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारी अभिनेता के बांद्रा स्थित आवास, गैलेक्सी अपार्टमेंट पहुंचे थे। अपने बयान में सलमान खान ने पुलिस से कहा कि घटना वाले दिन वह घर पर थे। उस रात वे घर देर रात लौटे थे। अधिकारी ने बयान का हवाला देते हुए बताया कि एक्टर के फ्लैट की बालकनी में गोली लगने की आवाज सुनकर उनकी नींद टूटी थी। उस वक्त अरबाज खान अपने जुहू वाले घर में थे। लेकिन, उनके बयान भी दर्ज हुए।