नई दिल्ली. अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म मिस्टर इंडिया से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर आफताब शिवदासानी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ ज्यादा सफल नहीं रहा. अब एक्टर जल्द ही फिल्म ‘कसूर’ में नजर आएंगे.
फिल्म के निर्माता आसिफ का कहना है कि यह एक यूनिक कॉन्सेप्ट है- म्यूजिकल, रोमांस और हॉरर… जब आफताब ने इस फिल्म की कहानी सुनी, तो वह इसे लेकर काफी एक्साइटेड हो गए थे. ऑडियंस सिल्वर स्क्रीन पर आफताब शिवदासानी को एक बहुत ही अलग किरदार में जल्द देखने वाली हैं.
जल्द होगी बाकी स्टार की घोषणा
फिल्म के निर्माता आसिफ ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘यह एक किरदार एक अलग तरीके से लिखा गया है. हम आफताब के साथ फीमेल लीड और एक अन्य मेल लीड को फाइनल करने वाले हैं. फिल्म के बाकी किरदारों की घोषणा भी जल्द ही की जाएगी.’
कैसा रहा आफताब का फिल्मी करियर?
फिल्म ‘कसूर’ को ग्लेन बैरेटो डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं कहानी मुदस्सर अजीज ने लिखी है. आफताब के करियर पर नजर डालें, तो उन्हें 14 महीने की उम्र में फॉरेक्स बेबी के रूप में चुना गया था. महज 9 साल की उम्र में 1987 में उन्होंने अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में काम किया था. बचपन में ही उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म में काम कर लिया था.
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने 1988 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘शहंशाह’ में इंस्पेक्टर विजयकुमार श्रीवास्तव के बचपन का किरदार निभाया था. इसके अलावा, उन्होंने ‘चालबाज’, ‘अव्वल नंबर’ और ‘इंसानियत’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. बॉलीवुड में बतौर लीड वह पहली बार राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित ‘मस्त’ में नजर आए थे. इसके अलावा ‘कसूर’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘हंगामा’ और ‘मस्ती’ जैसी फिल्मों में भी वह काम कर चुके हैं.
Tags: Bollywood actors, Bollywood news, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 18:48 IST