मिथुन राशि के लिए लंबे बाल रखना लाभप्रद होगा.धनु राशि की महिलाओं को सीधे और लंबे बाल रखना चाहिए.
Hair Style According To Zodiac Sign : पुरुष हों या महिलाएं सभी को अपने बाल पसंद होते हैं और वे आकर्षक दिखने के लिए इन्हें तरह तरह से कट कराते हैं. फिलहाल हम बात कर रहे हैं महिलाओं की हेयर स्टाइल की, जो अधिकांश लंबे होते हैं और महिलाओं को अपने बालों की प्रशंसा सुनना और करना भी काफी पसंद होता है. लेकिन, शायद ही आप जानते हों कि आपके बालों की स्टाइल आपकी किस्मत चमका सकती है. दरअसल, भोपाल निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार राशि के अनुसार अलग- अलग नाम वाली महिलाओं के लिए बालों को लेकर कई विधान हैं. आइए जानते हैं राशि के अनुसार आपको कौन सी हेयर स्टाइल देगी शुभ फल.
मेष राशि (Aries): इस राशि की महिलाओं के लिए स्टेप कट हेयर स्टाइट शुभ माना गया है.
वृषभ राशि (Taurus): आपके लिए अपने बालों की कटिंग कंधे से कुछ नीचे रखने पर फलदाई होगी.
यह भी पढ़ें – 400 साल पहले बेगम अलियाह ने बनवाया था हनुमान जी का मंदिर! यहीं से हुई थी बड़ा मंगल पर्व की शुरुआत, जानें खास बातें
मिथुन राशि (Gemini): ज्योतिष के अनुसार, लंबे बाल रखना आपके लिए लाभप्रद होगा.
कर्क राशि (Cancer): इस राशि की महिलाओं को अपने गर्दन तक बाल कटवाने चाहिए. साथ ही आप यू कट हेयर स्टाइल रखना भी आपके लिए शुभ होगा.
सिंह राशि (Leo): सिंह राशि की महिलााओं को गर्दन तक बाल रखना चाहिए. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी.
कन्या राशि (Virgo): इस राशि की महिलाओं के लिए सीधे बाल रखना पसंद होता है और यही इनके लिए लाभकारी भी होगा.
तुला राशि (Libra): तुला राशि वाली महिलाओं को लेयर कट स्टाइल रखना चाहिए. यह उनके लिए लाभप्रद होगी.
धनु राशि (Sagittarius): इस राशि की महिलाओं को सीधे और लंबे बाल रखना चाहिए.
मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वाली महिलाओं के लिए लंबे बाल और साथ ही लेयर कट रखना फायदेमंद माना गया है.
यह भी पढ़ें – Laddu Gopal: घर में अकेले छोड़ना है लड्डू गोपाल को? जाने से पहले करें ये काम, ध्यान रखें पूजा से जुड़े नियम
कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि की महिलाओं को विभिन्न तरह की चोटियां बनाना चाहिए. साथ ही आपको जूड़े बनाना भी लाभदायक होगा.
मीन राशि (Pisces): इस राशि की महिलाओं को कंधे तक बाल रखना चाहिए. इसके अलावा मीन राशि वाली महिलाओं को घुंघराले बाल रखने पर शुभ फल देते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : June 23, 2024, 12:52 IST