मौत।
– फोटो : ANI
विस्तार
मथुरा के जैंत क्षेत्र से लापता टैक्सी चालक का अधजला शव राजस्थान के धौलपुर जिले में मिला। गुमशुदगी दर्ज किए जाने के बाद भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों ने शनिवार को थाने पर प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग भी की। वहीं सीओ सदर ने परिवारीजनों को समझा कर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, 4 जून को लापता हुए टैक्सी चालक रिंकू पुत्र दीना की कार संजय कॉलेज के समीप जैंत थाना क्षेत्र में बंबे पर अगले दिन लावारिस हाल में मिली थी। सीओ सदर कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि परिजनों ने थाना जैंत में रिंकू के अपहरण होने की आशंका जताते हुए 6 जून को तहरीर दी। जैंत पुलिस ने जांच कर 7 जून को गुमशुदगी दर्ज कर ली गई। वहीं 5 जून को धौलपुर जिले के थाना मनिया क्षेत्र में एक युवक का अधजला शव मिला। शव की शिनाख्त न होने पर धौलपुर पुलिस ने अज्ञात में अंतिम संस्कार कर दिया।
इसी बीच जांच के दौरान धौलपुर पुलिस को जानकारी हुई कि अधजला शव जनपद मथुरा के रिफाइनरी क्षेत्र के नरसीपुरम निवासी रिंकू पुत्र दीना का है। इस पर धौलपुर पुलिस तीन दिन पूर्व मृत युवक के घर पहुंची। शव के फोटोग्राफ एवं उसके पास से मिले सामान के आधार पर परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। रिंकू की मौत की खबर सुनते ही परिवारवाले गमगीन हो उठे। परिवारीजनों ने रिंकू के दो साथियों पर हत्या कर शव को जलाने का आरोप लगाया है।
वहीं मृतक रिंकू की मां सरोज अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जैंत पुलिस ने दो तीन दिन उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पुलिस चाहती तो बेटे को खोज सकती थी। सीओ सदर ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक की गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। धौलपुर में भी मृतक की हत्या का मुकदमा दर्ज है।