युवराज सिंह और हार्दिक पांड्या
– फोटो : BCCI/ICC
विस्तार
टी20 विश्व कप 2024 में भारत ने बांग्लादेश को सुपर-8 के मुकाबले में 50 रन से हरा दिया। इस जीत में भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 27 गेंद पर नाबाद 50 रन बनाने के अलावा एक विकेट भी लिया। इसी के साथ हार्दिक ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह टी20 विश्व कप में 300 से अधिक रन बनाने और 20 से अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो हार्दिक से पहले भारत का कोई भी दिग्गज ऑलराउंडर नहीं बना सके। युवराज सिंह से लेकर इरफान पठान तक यह मुकाम हासिल नहीं कर पाए, लेकिन हार्दिक ने यह कर दिखाया है।