मेयर प्रशांत सिंघल को ज्ञापन देते सारसौल काशीराम आवास के लोग
– फोटो : संवाद
विस्तार
अलीगढ़ में कांशीराम शहरी आवास के निवासियों ने पानी की पाइपलाइन टूटने पर 23 जून को मेयर के आवास पर पहुंचकर हंगामा किय। लोगों ने कहा कि इलाके में जल संकट हो गया है। उन्हें पानी के लिए भटकना पड़ा रहा है।
लोगों ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद पति शिवकुमार लोधी क्षेत्र में जेसीबी से खोदाई करवा रहे थे। पूछने पर पार्षद पति ने बताया कि यहां नाली का निर्माण होगा। इस वजह से गड्ढा किया जा रहा है। लोगों ने बताया कि इस दौरान 5 से 6 फुट गहरा गड्ढा खोद दिया गया। गड्ढा खोदते वक्त पानी की पाइपलाइन भी टूट गई। इससे क्षेत्र में जलसंकट पैदा हो गया। इसके बाद लोगों ने मेयर के आवास पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया।
मेयर से शिकायत करते हुए कहा कि यदि पाइपलाइन को जोड़ कर समय से पानी न रोका गया तो कांशीराम आवास के भवन भी गिर सकते हैं। लोगों ने महापौर से पार्षद पति की शिकायत करते हुए कहा कि वह आए दिन लोगों से बदसलूकी करते हैं
क्षेत्र में नाला निर्माण का काम होना प्रस्तावित है। ठेकेदार ने गलत जगह पर खोदाई करा दी। जिस वजह से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई। क्षेत्रीय लोगों के आरोप पर पार्षद पति से वार्ता की जाएगी। – प्रशांत सिंघल, महापौर