Rahul Gandhi: पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने वायनाड की जनता के नाम संदेश में लिखा कि वे दुखी हैं लेकिन संतुष्ट भी हैं क्योंकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। राहुल ने वायनाड की जनता को अपार समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है।
राहुल गांधी
– फोटो : ANI/AICC
विस्तार
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने वायनाड और रायबरेली ने चुनाव लड़ा और जीता था। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने फैसला लिया था कि राहुल वायना़ सीट छोड़ेंगे और इस सीट से उनकी बहन प्रिंयका गांधी को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा। अब राहुल गांधी ने वायनाड की जनता के लिए एक भावुक संदेश लिखा है। कांग्रेस नेता ने अपने पत्र में वायनाड की जनता को अपार समर्थन के लिए धन्यवाद कहा है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि वे दुखी हैं लेकिन संतुष्ट भी हैं क्योंकि उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रियंका गांधी संसद में वायनाड का प्रतिनिधित्व करेंगीं।
राहुल गांधी का वायनाड की जनता के नाम पत्र
राहुल गांधी ने लिखा ‘मै पांच वर्ष पहले आप लोगों से मिला। पहली बार जब मैं आप लोगों के बीच पहुंचा और आपसे समर्थन मांगा। मैं आप सभी के लिए अनजान था और उसके बाद भी आप लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया। आप लोगों ने मुझे गले लगाकर मुझे प्यार और स्नेह दिया। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस जाति, किस समुदाय से हैं या आप कौन सी भाषा बोलते हैं। जब मुझे प्रतिदिन अपशब्दों का सामना करना पड़ा, उस दौरान आपके सभी के प्यार मेरी ढाल बना। आप लोग मेरा घर, मेरा परिवार रहे। मुझे कभी भी यह महसूस नहीं हुआ कि आप लोगों ने मुझ पर शक किया हो।’
मुझे आप लोगों के साथ गले मिलना याद रहेगा- राहुल गांधी
केरल में आई बाढ़ को याद करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा ‘बाढ़ के दौरान मैंने जो देखा, उसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। उस दौरान एक के कई परिवारों ने अपना सब कुछ खो दिया था। उन्होंने आगे लिखा ‘मुझे आपके द्वारा दिए गए अनगिनत फूल हमेशआ याद रहेंगे। आप लोगों का मुझसे गले मिलना याद रहेगा। संसद में आपकी आवाज़ बनना वास्तव में खुशी और सम्मान की बात थी। वायनाड लोकसभा सीट छोड़ने पर मुझे दुख है, लेकिन मुझे सांत्वना भी है क्योंकि मेरी बहन प्रियंका आपका प्रतिनिधित्व करने के लिए मौजूद होंगी। अगर आप उन्हें मौके दें तो मुझे विश्वास है कि वह आपकी सांसद बनकर अच्छे काम करेंगी। मुझे इस बात की भी सांत्वना है कि रायबरेली के लोगों बीच मेरा एक प्यारा परिवार है। आपके और रायबरेली के लोगों दोनों के लिए मेरी प्रतिबद्धता है कि हम नफरत और हिंसा के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।’