RO/ARO Paper Leak case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आरओ/एआरओ परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक तो तीन फरवरी को ही हो गया था। यह वह दिन था जब प्रश्नपत्र प्रिंटिंग प्रेस से बाहर निकाला गया। इसके बाद आठ फरवरी को प्रश्नपत्र सॉल्व कराया गया और फिर उत्तर अभ्यर्थियों को रटवाए गए।
इसके बाद नौ फरवरी को यह तब वायरल हुआ, जब सुभाष व विशाल ने इसे राजीव नयन मिश्र के पास व्हाट्सएप से भेजा। तीन फरवरी को कर्मचारी सुनील प्रिंटिंग प्रेस से प्रश्नपत्र निकाल लाया और फिर इसे अपने कमरे पर रख दिया। इसकी जानकारी उसने विशाल को दी जिसने सुभाष व राजीवनयन तक सूचना पहुंचाई।
अगले चार दिनों तक सभी चुपचाप बैठे रहे। तय योजना के मुताबिक, आठ फरवरी को भोपाल में ही स्थित कोमल होटल में सबसे पहले विशाल अपने साथ संदीप पाण्डेय को लेकर पहुंचा। थोड़ी देर बाद वहां सुनील भी आ गया जो प्रश्नपत्र की 06-06 फोटोकॉपी लेकर पहुंचा था। फिर वहां सुभाष भी आ गया।
उसने ही गाइड व मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र हल कराया। साथ ही उन अभ्यर्थियों को उत्तर भी रटवाए जिन्हें इसी गैंग के विवेक उपाध्याय और अमरजीत शर्मा लेकर होटल में पहुंचे थे। इस तरह आठ फरवरी को पेपर सॉल्व होने के साथ-साथ अभ्यर्थियों को उत्तर भी रटवाए जा चुके थे।