<div class="flex flex-grow flex-col max-w-full">
<div class="min-h-[20px] text-message flex flex-col items-start whitespace-pre-wrap break-words [.text-message+&]:mt-5 juice:w-full juice:items-end overflow-x-auto gap-2" dir="auto" data-message-author-role="assistant" data-message-id="5d8cfbee-fd8f-4fd3-8eab-71061d65647f">
<div class="flex w-full flex-col gap-1 juice:empty:hidden juice:first:pt-[3px]">
<div class="markdown prose w-full break-words dark:prose-invert light">
<p style="text-align: justify;">बच्चों की आंखें काफी कोमल और संवेदनशील होती हैं, इसलिए उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है. खासकर छोटे बच्चे, जो बार-बार गंदे हाथों से आंखों को छूते हैं, उनकी आंखों में संक्रमण और बैक्टीरिया का खतरा बढ़ जाता है. इससे उनकी आंखें खराब हो सकती हैं. बच्चों की आंखें बार-बार लाल होने के कई कारण हो सकते हैं. आइए जानते हैं बच्चों की आंखें लाल होने के पीछे की वजह क्या है और इससे कैसे बचा जा सकता है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बच्चों की आखें लाल क्यों होती है? <br /></strong>बच्चों की आंखें लाल होने के कई कारण हो सकते हैं. सबसे आम कारण वायरस है, जो आंखों में संक्रमण कर सकता है और लालपन का कारण बन सकता है. इसके अलावा, बैक्टीरिया से भी संक्रमण हो सकता है, जिससे आंखों में सूजन और जलन होती है. धूल, धुआं, या पालतू जानवरों के बाल से एलर्जी भी बच्चों की आंखें लाल कर सकती है. आंखों में किसी तरह का केमिकल लगना या धूल, रेत जैसी कोई वस्तु का जाना भी आंखों में लालपन और जलन का कारण बन सकता है. इन सभी कारणों से बचने के लिए बच्चों की आंखों की सही देखभाल करना जरूरी है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैसे करें देख भाल </strong></p>
<ul>
<li style="text-align: justify;">बच्चों को आंखों को रगड़ने से रोकें : बच्चों को समझाएं कि वे बार-बार अपनी आंखों को न रगड़ें. ऐसा करने से आंखों में संक्रमण हो सकता है और जलन व लालपन बढ़ सकता है. रगड़ने से उनकी आंखें खराब हो सकती हैं.</li>
<li style="text-align: justify;">बार-बार बच्चों के हाथ धुलाएं : साफ-सफाई बच्चों की आंखों की हेल्थ के लिए बहुत जरूरी है. उन्हें रोजाना रूप से हाथ धोने की आदत डालें, खासकर खेलने के बाद और खाने से पहले. इससे संक्रमण और बैक्टीरिया से बचाव हो सकता है.</li>
<li style="text-align: justify;">प्रतिदिन साफ तौलिया और वॉशक्लॉथ का प्रयोग करें : बच्चों के लिए हर दिन एक साफ तौलिया और वॉशक्लॉथ का इस्तेमाल करें. इससे उनकी आंखें साफ और संक्रमण मुक्त रहेंगी. यह आदत उनकी आंखों को हेल्दी बनाए रखेगी.</li>
<li style="text-align: justify;">तौलिए या वॉशक्लॉथ शेयर न करें : बच्चों को उनके तौलिये और वॉशक्लॉथ किसी और के साथ साझा न करने दें. ऐसा करने से संक्रमण फैल सकता है. व्यक्तिगत साफ-सफाई के सामान का उपयोग करना एक अच्छी आदत है.</li>
<li style="text-align: justify;">बच्चों की आंखों में केमिकलयुक्त काजल न लगाएं : बच्चों की आंखों में केमिकल वाले काजल न लगाएं. इससे उनकी आंखों में जलन, खुजली और अन्य समस्याएं हो सकती हैं. हमेशा नेचुरल चीजों का प्रयोग करें. </li>
</ul>
<p><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/best-places-to-visit-in-india-in-june-for-a-weekend-getaway-near-mumbai-delhi-and-kolkata-2722540">इस वीकएंड कतई कम नहीं होगी मस्ती, इन शहरों में रहने वालों के लिए ये हैं बेस्ट पॉइंट</a></strong><br /><br /></p>
</div>
</div>
</div>
</div>
Source link