काशी विद्यापीठ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में यूजी-पीजी के कुल 58 पाठ्यक्रमों से लगभग 30 में अब तक सीटों से भी कम आवेदन आए हैं। कुछ पाठ्यक्रमों में एक या दो आवेदन ही आए हैं। जबकि उन पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 22 से लेकर 49 तक है। एमए हिंदी और इतिहास में 165 सीटों के मुकाबले क्रमश: 63 और 99 आवेदन ही आए हैं। आवेदन की बेहद धीमी रफ्तार को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने 28 जून को बैठक बुलाई है। इसमें आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून को आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के इच्छुक बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) देकर उसके रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। सीयूईटी का रिजल्ट 30 जून तक आने की उम्मीद है। ऐसे में काशी विद्यापीठ और अन्य महाविद्यालयों में दाखिले की प्रक्रिया रुकी पड़ी है। जबकि काशी विद्यापीठ में यूजी-पीजी में आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय में अब तक आवेदनों की संख्या महज 13 हजार के आसपास है। इसमें भी शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थी नौ हजार ही हैं।