विंढमगंज/सोनभद्र। दुद्धी विकास खंड के फुलवार ग्राम पंचायत में लगभग 50 लाख के लागत से बन रहा घघिया बांध पूरी तरह भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया हैं। आज 20 मिनट के ही बारिश में बांध से पानी अंदर से लीकेज होते देख फुलवार के ग्रामीण आक्रोशित हो गए और दर्जनो की संख्या में बांध पर उपस्थित हो कर ठेकेदार व जिला पंचायत विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीण गंगा कन्नौजिया पुन्नु राम घसिया मानिकचंद यादव जय सिंह बृजेश यादव सतेंद्र कुमार बबलू कुशवाहा ने प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बांध को घटिया सामग्री से निर्माण कराया जा रहा हैं। बांध को कम्पेक्सन नही कराया गया और नही समय से बांध का निर्माण कार्य पूरा कराया गया। जिससे बरसात के पहले पानी में ही बहने लगा। अगर किसी कारण से बांध टूटा तो हम सभी किसानों का धान के बीज पूरी तरह नष्ट हो जायेगा। जिससे हम सभी लोग धान की खेती नही कर पायंगे। भुखमरी के कगार पर हो जायँगे। ग्राम प्रधान दिनेश कुमार यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर हम बांध पर पहुचे तो मौके की स्थिति देख अपर जिला पंचायत राजेश चौधरी को अवगत कराया तो उन्होंने ग्रामीणों पर ही आरोप लगाते हुए कहने लगे कि ग्रामीणों ने ही बांध को लीकेज कर दिए।जिससे ग्रामीणों में और आक्रोश बढ़ गया और तहसील मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना प्रदर्शन करने का प्लान तैयार करने लगे। श्री यादव ने यह भी कहा कि अगर यह बांध अचानक रात विरात टूट गया तो गांव में बहुत बड़ी छति हो सकता हैं। यहाँ तक कि बड़ी दुर्घटना भी हो सकता हैं।
इस संबंध में अपर जिला पंचायत राजेश चौधरी ने सेल फोन पर बताया कि बांध सीपेज होने की सूचना मिली हैं अभी मौके पर संबंधित जे ई को भेज रहा हूँ और मैं कल सुबह ही मौके पर पहुच कर स्थिति को देखेंगे।