दुद्धी/सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्रविजय सिंह ने जनपद में अवैध मदिरा का निर्माण,बिक्री व तस्करी तथा अवैध अल्कोहल के परिवहन पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए तहसील स्तर पर टीम गठित किया है। इस क्रम में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम अपने अपने क्षेत्र में उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में लगातार छापेमारी अभियान चला रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को विंढमगंज थाना अंतर्गत महुली दुद्धी कोतवाली अंतर्गत धनौरा गांव में पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने संभावित स्थानों पर छापेमारी कर कुल 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया वहीं 4 कुंतल लहन नष्ट किया। जिससे कच्ची शराब बनाने वाले में हड़कम्प की स्थिति देखी गयी। पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। छापेमारी के दौरान प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह,आबकारी इंस्पेक्टर रविनंदन व विंढमगंज एसआई उमेश राय मय हमराह मौजूद रहे| बता दे कि 15 जून से 30 जून तक अवैध कच्ची व जहरीली शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ संयुक्त टीम का लगातार अभियान जारी है।