शक्तिनगर/सोनभद्र। एनसीएल ककरी परियोजना के द्वारा स्वच्छता की मुहिम चलाई जा रही है। जहां सड़कों की साफ-सफाई का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। लेकिन यहां ठेकदार और संबंधित सफाई कर्मी सड़कों से निकल रही राखड़ और कचरे को उठाने की जगह यहां बनी नालियों में पूरने का कार्य कर रही है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि ककरी बस स्टैंड के पास रोड की पूरी राखड़ सफाई के दौरान अलग की जा रही हैद्व लेकिन इस राखड़ को उठाने की अपेक्षा इसे समीप बनी नालियों में डाला जा रहा है।बताया कि जिस नाली में राखड़ और कचरा भर दिया गया वह भी नाली वर्तमान में सूखी पड़ी है, जहां कूड़ा करकट से पानी इधर से उधर नहीं जा पाता है और अब उसी नाली को भर दिया जा रहा है। ऐसे में बारिश के दौरान आस-पास के क्षेत्र में जलभराव की संभावना बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि एनसीएल ककरी के द्वारा यह कार्य बहुत ही तेजी से किया जा रहा है। जहां विरोध करने पर मौके पर मौजूद सफाई कर्मी कार्य को रोकने की बात कह रहे है, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि हमें गाड़ी से रोड साफ करना है। अगर नहीं होगा तो हम रोड का कचरा नाली में नहीं फेंकेंगे तो कहां फेंकेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एनसीएल ने उन्हें सड़क पर फैले कचरे को साफ करने को कहा है वहीं कचरा को उठाने उन्हें ट्रैक्टर और जेसीबी नहीं दी गई है, जिससे वे सफाई कर सके। इस pमामले में स्थानीय लोगों ने प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।