नई दिल्ली. सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. हर दिन फिल्म पर करोड़ों रुपये की बारिश हो रही है. देशभर में ही फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर लिया है. विदेशों में भी प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का डंका बज रहा है. सिर्फ 3 दिनों में ही दुनियाभर में इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है. चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई कितनी हुई है.
प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है. लोग सिनेमाघरों में फिल्म का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. क्रिटिक्स से भी फिल्म को जबरदस्त रिव्यूज मिले हैं. कहानी से लेकर स्टार कास्ट की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. यही वजह है कि फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हर दिन करोड़ों रुपये छाप रही है.
(फोटो साभार: X@Kalki2898AD)
दुनियाभर में फिल्म ने की 400 करोड़ से ज्यादा कमाई
‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फिल्म की अब तक की टोटल वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा बताया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर ‘कल्कि 2898 एडी’ नाम से अकाउंट है, जिसके मुताबिक फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में ही 414 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर ली है.
देशभर में 200 करोड़ के पार हुई ‘कल्कि 2898 एडी’
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि 2898 एडी’ के कलेक्शन की बात करें तो अब तक फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने पहले दिन यानी गुरुवार को 95.3 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. दूसरे दिन 57.6 करोड़ और तीसरे दिन यानी शनिवार को ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 64.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह देशभर में फिल्म की टोटल कमाई 217.4 करोड़ हो चुकी है.
बताते चलें कि प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ एक साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसका पिक्चराइजेशन कमाल का है. इसमें जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस है. फिल्म की कहानी में मायथोलॉजिकल एंगल जोड़ते हुए भविष्य की दुनिया को बयां किया गया है. मूवी का डायरेक्शन नाग अश्विन ने किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों अहम किरदारों को निभाया है.
Tags: Actor Prabhas, Box Office Collection, Deepika padukone, Entertainment news., South cinema News
FIRST PUBLISHED : June 30, 2024, 16:55 IST