नई दिल्ली. पाकिस्तानी एक्ट्रेस सरवत गिलानी ने हाल ही में प्रेग्नेंसी के बाद डिप्रेशन का शिकार होने के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वह कैसे बुरी तरह डिप्रेशन का शिकार हो गई थीं जिसके बाद वह अपने ही बच्चे को चोट पहुंचाना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने ऐरी डिजिटल संग बातचीत में अपनी निजी जिंदगी के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके पति फहद मिर्जा ने उनकी जिंदगी के उस मुश्किल दौर में उनका सबसे ज्यादा साथ दिया.
सरवत गिलानी अपना अनुभव साझा करते हुए कहती हैं, ‘मुझे उस दौरान पता चला कि असल में पोस्टपार्टम डिप्रेशन क्या है. मैं हॉस्पिटल में चार दिन बाद अपने बेबी से मिली थी. हम दोनों बहुत क्रिटिकल थे. हम दोनों संघर्ष कर रहे थे और इस दौरान हम दोनों तकलीफ में थे. इसलिए, मुझे यह महसूस हुआ कि जिस तनाव से मैं गुजर रही हूं, उससे छुटकारा पाने के लिए बेहतर होगा कि मैं उसे (बच्चे को) जाने दूं. मैंने जब अपने पति को ये सब बताया तो उसने कहा कि ये पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण हैं.’
मेंटल हेल्थ पर दिया जोर
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि धीरे-धीरे एहसास हुआ कि ये सब पोस्टपार्टम डिप्रेशन के लक्षण वक्त के साथ ठीक हो जाएंगे. आपको बहुत अलग-अलग तरह की फीलिंग्स से गुजरना पड़ता है. ये सब मेंटल स्टेट है जो डिप्रेशन का पार्ट है. उस वक्त इंसान को कुछ भी हो सकता है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने मेंटल हेल्थ पर ध्यान देने की बात पर भी अपना जोर दिया.
FIRST PUBLISHED : July 2, 2024, 18:26 IST