सिंगरौली। सोमवार (1 जुलाई, 2024) को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड को जीएसटी अनुपालन में उत्कृष्टता और राजकोष में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सीजीएसटी विभाग, जबलपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया।
इस विशिष्ट उपलब्धि के अवसर पर कंपनी के सीएमडी श्री बी. साईराम और निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना एवम् योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह एवम् मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री रविन्द्र प्रसाद ने एनसीएल टीम को बधाई दी।
एनसीएल को यह पुरस्कार जबलपुर में आयोजित 7वें जीएसटी दिवस समारोह के दौरान प्रधान आयुक्त (आयकर), सीजीएसटी जबलपुर शाखा श्री शांतम बोस द्वारा दिया गया। एनसीएल की ओर से प्रबंधक (वित्त) डॉ. हेमंत सिंधवानी ने इस पुरुस्कार को ग्रहण किया।
7वें जीएसटी दिवस समारोह के दौरान एनसीएल को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 6362.28 करोड़ रुपये का योगदान देने के लिए एमपी जोन में अग्रणी जीएसटी भुगतानकर्ता के रूप में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि एनसीएल ने वित्त वर्ष 2023–24 में कैश लेजर के माध्यम से 5204.39 करोड़ रुपये और इनपुट टैक्स क्रेडिट के माध्यम से 1157.89 करोड़ रुपये का योगदान मध्य प्रदेश राजकोष में किया है।