सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की 39वीं वार्षिक आम बैठक शुक्रवार को मुख्यालय में सम्पन्न हुई।
वार्षिक आम बैठक में एनसीएल की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद, एनसीएल सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (कार्मिक) कोल इंडिया, श्री विनय रंजन, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक), श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेन्द्र मलिक, निदेशक (तकनीकी/परियोजना व योजना) श्री सुनील प्रसाद सिंह, निदेशक (तकनीकी) कोयला मंत्रालय, श्री मारापल्ली वेंकटेश्वरलू , एनसीएल की स्वतंत्र निदेशक श्रीमती सुबीना बंसल, कंपनी सचिव (कोल इंडिया) श्री डी. पी. दूबे, कंपनी सचिव (एनसीएल) श्री सुशांत पांडा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कोल इंडिया अध्यक्ष श्री पी. एम. प्रसाद ने एनसीएल की कार्य संस्कृति की सराहना की व इसे कोल इंडिया की उत्कृष्ट कंपनी बताया। साथ ही देश की बढ़ती ऊर्जा आकांक्षा के अनुरूप निरंतर ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त कोयला मुहैया कराने का आह्वान किया।
बैठक के दौरान हितग्राहियों के समक्ष कंपनी में वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान हुई गतिविधियों व प्रदर्शन का विस्तृत ब्योरा प्रस्तुत किया गया। एनसीएल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन, प्रेषण,अधिभार हटाव जैसे भौतिक पैमानों के साथ वित्तीय मानकों पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस अवसर पर एनसीएल सीएमडी श्री बी.साईराम ने कंपनी की इस वर्ष की सफलताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीएल ने वित्त वर्ष 2023-24 में कोयला उत्पादन, प्रेषण व अधिभार हटाव में लक्ष्य से अधिक प्रदर्शन किया है। उन्होने कहा कि एनसीएल ने 136.15 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 137.63 मिलियन टन कोयला प्रेषण एवं 511.87 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डेन हटाकर इतिहास रचा है।
वर्ष 2023–24 में एनसीएल ने देश की ऊर्जा आकांक्षाओं के अनूरूप अपने कुल प्रेषण का लगभग 90 % (122.25 मिलियन टन) कोयला बिजली क्षेत्र को प्रेषित किया है।
स्टेकहोल्डर्स को संबोधित अपने संदेश में एनसीएल, सीएमडी श्री साईराम ने कहा कि एनसीएल सतत एवं हरित खनन के लिए सदैव प्रयासरत है और वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 84% से अधिक कोयला हरित माध्यमों से प्रेषित किया है।
इतना ही नहीं कंपनी ने वित्तीय मानकों पर भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है जिसके तहत कंपनी का सकल टर्नओवर वित्त वर्ष 2023–24 में 34,424.76 करोड़ रहा है। साथ ही कंपनी का कर पूर्व लाभ 10,843.63 करोड़ व कर उपरांत लाभ 8,318.13 करोड़ रहा है। कंपनी ने वर्ष 2023–24 में शेयरहोल्डर्स को 3,943.38 करोड़ का लाभांश दिया है।
सीएमडी, एनसीएल ने हितग्राहियों के नाम अपने संदेश में यह बताया कि कंपनी ने विगत वर्ष निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्थानीय समाज के उत्थान पर लक्ष्य से अधिक 157.87 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कंपनी आगे भी प्रबंधन में श्रमिक सहभागिता की बदौलत सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि एनसीएल को वित्त वर्ष 2024-25 में 139 मिलियन टन कोयला उत्पादन एवं प्रेषण के साथ 510 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डेन रिमुवल का लक्ष्य दिया गया है। चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने अभी तक (4 जुलाई, 2024) विगत वर्ष की तुलना में अभी तक 37.29 मिलियन टन कोयला उत्पादन, 36.55 मिलियन टन कोयला प्रेषण एवं 131.03 मिलियन क्यूबिक मीटर ओवरबर्डेन हटा लिया है।