सिंगरौली/सोनभद्र। बीते शुक्रवार को मोरवा थाना क्षेत्र के चटका से चोरी गई स्कूटी को बरामद करते हुए मोरवा पुलिस ने आरोपी को बैढ़न क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार चटका निवासी ज्ञानपूर्णा त्रिपाठी ने मोरवा थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनकी होंडा स्कूटी क्रमांक MP 66ZA 0191 अज्ञात चोरों द्वारा आवास के बाहर से चोरी कर ली गई है।
मोरवा निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने इस मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध आईपीसी धारा 397 कायम कर विवेचना में लिया। वहीं एस पी श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में निरीक्षक कपूर त्रिपाठी ने एक टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को प्राथमिक तफ्तीश में पता चला कि बैढ़न प्रधानमंत्री आवास गनियारी का युवक संदिग्ध तौर पर क्षेत्र में घूमते देखा गया है।जिसके बाद आरोपी युवक मोहम्मद साहिल पिता सलाउद्दीन खान उम्र 20 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उक्त आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई स्कूटी भी बरामद कर ली है। उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक विपिन तोमर, शुखलाल सेन एवं आरक्षक प्रताप पटेल के महत्वपूर्ण भूमिका रही।