दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूट की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया क़ि जयशंकर चौधरी पुत्र रामसागर चौधरी निवासी वार्ड नं0-9 आदर्श गंगा स्कूल के पास तेजबली कालोनी, थाना मोरवा, जिला सिंगरौली (म0प्र0) द्वारा 06 जुलाई दिन शनिवार को रेनूकुट रेलवे स्टेशन से 04 अज्ञात व्यक्तियों ने मेरी स्वीफ्ट डिजायर कार को किराये पर बुक करके दुद्धी के लिए ले जा रहे थे कि थाना दुद्धी के अंतर्गत ग्राम मझौली में रात्रि 12.45 बजे पेशाब करने के बहाने वाहन को रोककर मेरे स्वीफ्ट कार तथा जेब से 3500 रुपये को मारपीट कर लूट लिया गया। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना दुद्धी पर मु0अ0स0-115/2024 धारा 309(6) भारतीय न्याय संहिता, 2023 बनाम 04 लोगों के खिलाफ अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उक्त अभियोग के पंजीकरण के पश्चात पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डा0 यशवीर सिंह द्वारा दिये गये मार्ग दर्शन एवं निर्देश के क्रम में एंव अपर पुलिस अधीक्षक(आपरेशन) के नेतृत्व में आज 07 जुलाई को थाना दुद्धी पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए 24 घण्टे के अन्दर लूटी गयी कार व 3500 रुपये के साथ 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि यह चारो आरोपी बिहार व झारखण्ड राज्य के अपराधी हैं। गिरफ्तार आरोपियों में 24 वर्षीय अमरजीत कुमार चौधरी पुत्र अशोक चौधरी निवासी मटियांव थाना यदुनाथपुर जिला रोहतास (बिहार) ,23 वर्षीय विक्की चौधरी पुत्र अजय चौधरी निवासी मटियांव थाना यदुनाथपुर जिला रोहतास (बिहार), 21 वर्षीय मुन्ना गुप्ता पुत्र सुनेश्वर गुप्ता निवासी रमना चुन्दी थाना रमना जिला गढ़वा (झारखण्ड), 21 वर्षीय चन्दन कुमार चन्द्रवंशी पुत्र मृत्युंजय चन्द्रवंशी निवासी पिपरीकला थाना विशुनपुरा जिला गढ़वा (झारखण्ड) के निवासी है।
मुन्ना गुप्ता के खिलाफ का मु0अ0सं0-33/2021 धारा 25(1-6)A,26/27 Arms Act थाना रमना जिला गढ़वा (झारखण्ड), मु0अ0सं0-60/2024 धारा 366 IPC थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखण्ड) ,मु0अ0सं062/2024 धारा 222,353 IPC थाना मेराल जिला गढ़वा (झारखण्ड) में अभियोग पंजीकृत है वहीं चन्दन कुमार चन्द्रवंशी के खिलाफ मु0अ0सं0-30/2021 धारा 341,323,354,307 भादवि व 8 पॉक्सो एक्ट थाना विशुनपुरा जिला गढ़वा (झारखण्ड) में अभियोग पंजीकृत है|।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व0उ0नि0 काशी सिंह कुशवाहा,हे0का0 आशीष कुमार सिंह, हे0का0 उमेश सिंह यादव, हे0का0 शिवकुमार यादव मौजूद रहे।