नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करती जा रही है. बीते दिनों फिल्म के डायरेक्टर ने पार्ट 2 को लेकर बड़ा अपडेट देकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब बी आर चोपड़ी की महाभारत से पहचाने पाने वाले नितीश भारद्वाज ने फिल्म के पार्ट 2 को लेकर बात की है.
साइंस-फिक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का जलवा अब तक बरकरार है. प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 एडी को दर्शकों से बहुत प्यार मिल रहा है. दर्शक इसके पार्ट 2 का भी इंतजार कर रहे हैं. अब एक्टर नितीश भारद्वाज ने पार्ट 2 के लिए एक भविष्यवाणी की है. इस भविष्य वाणी के बाद फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म को लेकर पहले से दोगुना बढ़ गई है.
हिन्दी फिल्मों के प्रोड्यूसर्स साउथ से ले सीख
नितीश भारद्वाज ने न्यूज 18 से हुई बातचीत में अमिताभ बच्चन और प्रभास की इस फिल्म की जमकर तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि डायरेक्टर ने महाभारत के किरदारों और कल्कि के फ्यूचरिस्टिक जन्म का चालाकी से यूज करके दर्शकों के सामने पेश किया है. हिंदी फिल्म प्रोड्यूसर्स को साउथ से सीखने की बहुत जरूरत है.
नितीश ने डायरेक्टर की सराहना
नितीश भारद्वाज ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि हिन्दी फिल्म प्रोड्यूसर्स को साउथ से सीखने की जरूरत है. वो हमारे धर्मग्रंथों और महाकाव्यों में समझने की इतनी बेहतर समझ रखते हैं. उन्होंने कहा कि बेशक, कल्कि में मैड मैक्स की फिल्मों से जैसे कई सीन हैं. फिर भी, वो अलग लगती है क्योंकि, कहानी की तुलना में सेट्स और प्रोडक्शन डिजाइन मेरे लिए कम मायने रखते हैं. डायरेक्टर ने अपनी सूझ बूझ से बेहतरीन फिल्म बनाई है.
बता दें कि नितीश भारद्वाज ने कल्कि पार्ट 2 को लेकर एक भविष्य वाणी भी की. उन्होंने कहा कि प्रभास का किरदार अमिताभ के किरदार अश्वत्थामाऔर कृष्ण द्वारा उसे मुक्ति का मार्ग दिखाने के बावजूद विलेन द्वारा स्वीकार किए जाने की इच्छा में मर जाएगा. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि पार्ट 2 में नाग अश्विन को कृष्ण का चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं होगी, मैं उसके लिए उपस्थित हूं.
प्रभास के रोल को लेकर महाभारत के कृष्ण ने किया बड़ा खुलासा.
नितीश भारद्वाज ने ‘कल्कि 2898 एडी’ के डायरेक्टर की तारीफ.
नितीश भारद्वाज ने कहा बॉलीवुड मेकर्स को साउथ से सीखना चाहिए.
Tags: Actor Prabhas, Amitabh bachchan, Bollywood news
FIRST PUBLISHED : July 7, 2024, 17:36 IST