नई दिल्ली. प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. दीपिका पादुकोण इस फ्यूचरिस्टिक फिल्म में लीड रोल में हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है. फिल्म में एक सीन है जिसमें दीपिका पादुकोण आग के बीच चलती नजर आईं. इसकी खूब चर्चा हो रही है. अब डायरेक्टर नाग अश्विन ने कहा कि दीपिका पादुकोण के किरदार के बिना ‘कल्कि 2898 एडी’ का बनना संभव नहीं था.
‘कल्कि 2898 एडी’ को थिएटर्स में देख चुके दर्शकों का कहना है कि दीपिका पादुकोण ही फिल्म की जान हैं. फैंस और क्रिटिक्स ने फिल्म में दीपिका की दमदार प्रेजेंस और जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ की है. दीपिका पादुकोण का आग के बीच से चलने वाला सीन वायरल हो रहा है, जिसने दुनियाभर की ऑडियंस के दिलों को छू लिया है. जबरदस्त विजुअल के कारण कई लोग उनकी तुलना पॉपुलर सीरीज ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के आइकॉनिक किरदार ‘खलीसी’ से कर रहे हैं.
डायरेक्टर ने बताया फिल्म में अपना पसंदीदा सीन
हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘कल्कि 2898 एडी’ के डायरेक्टर नाग अश्विन ने खुद इस सीन को पूरी फिल्म में अपना पसंदीदा बताया. उन्होंने कहा, ‘उस सीन का विजुअल और जिस तरह से दीपिका ने खुद को इतने संयम के साथ पेश किया, वह कमाल है. मैंने उनसे कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह फिल्म का पोस्टर, शायद हम दोनों से ज्यादा समय तक जिंदा रहेगा.’
दीपिका का किरदार हटाने पर नहीं बचेगी कहानी
नाग अश्विन ने फिल्म में दीपिका पादुकोण की भूमिका पर बात की. उन्होंने आगे कहा, ‘वह कहानी की सबसे जरूरी हिस्सा हैं. जब हम लिख रहे थे, तब इसपर हमने बहुत सारी चर्चा भी की थी. मुझे लगता है कि सबसे आसान जवाब, जो हम तक पहुंचा, वह यह था कि आप किसका किरदार हटा दें और कहानी ही न रहे? और वह दीपिका का किरदार बन गया, क्योंकि अगर आप उनका किरदार हटा दें, तो कहानी ही नहीं बचेगी. कल्कि नहीं रहेगी.’
900 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है ‘कल्कि 2898 एडी’
बता दें कि ‘कल्कि 2898 एडी’ में दीपिका पादुकोण के अलावा प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारों ने काम किया है. यह फिल्म पिछले 12 दिनों में देशभर में 520 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वहीं, दुनियाभर में ‘कल्कि 2898 एडी’ 900 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है.
Tags: Deepika padukone, South cinema News
FIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 17:42 IST