July Panchak 2024: पंचक कई तरह के होते हैं, इनकी शुरुआत सप्ताह के जिस दिन से होती है उसका अपना महत्व होता है. जुलाई में इस बार अग्नि पंचक लग रहे हैं. अग्नि पंचक को खतरनाक माना गया है.
इस दौरान अग्नि से संबंधी कार्य में बेहद सावधानी बरतनी चाहिए. अग्नि पंचक (Agni panchak) का समय बहुत ही अशुभ माना जाता है. आइए जानते हैं जुलाई 2024 में अग्नि पंचक कब से शुरू हो रहे हैं, इस दौरान कौन से कार्य नहीं करना चाहिए.
अग्नि पंचक 2024 डेट (Agni Panchak 2024 Date)
मंगलवार से शुरू होने वाले पंचक को अग्नि पंचक कहा जाता है. इस साल 23 जुलाई 2024 को अग्नि पंचक शुरू हो रहे हैं, इसका समापन 27 जुलाई 2024 को होगा.
- अग्नि पंचक शुरू – 23 जुलाई 2024, सुबह 09 बजकर 20 मिनट
- अग्नि पंचक समाप्त – 27 जुलाई 2024, दोपहर 01 बजे
अग्नि पंचक में क्या न करें (Agni Panchak Rules)
- अग्नि पंचक के दौरान अग्नि देव (Agni dev) प्रबल होते हैं, इसलिए इस अवधि के दौरान अग्नि से संबंधित कार्य जैसे यज्ञ, हवन, दीपक जलाना आदि वर्जित होते हैं.
- धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अग्नि पंचक में विवाह, गृह प्रवेश, नया व्यवसाय शुरू करना आदि शुभ कार्य नहीं करने चाहिए.
- अग्नि पंचक में निर्माण कार्य, औजार और मशीनरी कामों की शुरुआत करना अशुभ माना गया है. क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो नुकसान हो सकता है.
अग्नि पंचक का महत्व (Agni Panchak Significance)
अग्नि पंचक के 5 दिन बेहद अशुभ माने जाते हैं, इस दौरान शुभ कार्य भूलकर भी नहीं करना चाहिए, इससे हानि होती है, परिणाम अशुभ मिलते हैं. पंचक के दौरान जिस समय घनिष्ठा नक्षत्र हो उस समय घास, लकड़ी आदि ईंधन एकत्रित नहीं करना चाहिए, इससे अग्नि का भय रहता है. दक्षिण दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दक्षिण दिशा, यम की दिशा मानी गई है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.