सिंगरौली। भारत सरकार की संकल्प योजना के अंर्तगत कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ने जिला प्रशासन, सिंगरौली के साथ एक एमओयू किया है। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की ओर से महाप्रबंधक, जयंत क्षेत्र श्री राजीव कुमार एवं जिला प्रशासन सिंगरौली की ओर से प्राचार्य शासकीय औद्यौगिक संस्थान, सिंगरौली श्री मकर ध्वज चौहान ने उक्त समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
इस समझौता ज्ञापन के अनुसार एनसीएल जयंत के निगमित सामाजिक दायित्व के मद से रू 9.20 लाख की वित्तीय सहायता की जाएगी जिसके माध्यम से संकल्प योजना के तहत सिंगरौली जिले के 510 युवाओं को भारी वाहनों के संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने के दौरान जयंत क्षेत्र के स्टॉफ अधिकारी (कार्मिक) श्री पी के त्रिपाठी, नोडल अधिकारी (सीएसआर) श्री साजिद नसीम एवं आईटीआई, सिंगरौली के टीपीओ श्री ओम प्रकाश उपस्थित रहे।