Ashadha Gupt Navratri 2024: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई 2024 को शुरू हुई थी, इसका समापन 15 जुलाई को समाप्ति होगी. ये नवरात्रि शक्ति और भक्ति का पर्व होने के साथ ही एक खास तरह की पूजा और साधना का त्योहार भी माना जाता है.
इस दौरान 10 महाविद्या (Mahavidhya) की पूजा और कुछ विशेष उपाय करने वालों को संकटों, धन की परेशानियों से मुक्ति मिलती है. वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आति है. संतान सुख मिलता है. जानें आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के उपाय.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि (Gupt Navratri Upay)
धन संकट – गुप्त नवरात्र के पहले दिन एक लाल कपड़े में अक्षत और कौड़ी बांधकर घर की तिजोरी में रख दें. 9 दिन तक उसकी पूजा करें. नवरात्रि की नवमी पर पर इसके आंगन में गाढ़ दें. इससे धन प्राप्ति के रास्ते खुलत हैं. धन की आवक बढ़ने लगती है.
करें ये पाठ – गुप्त नवरात्रि में गुप्त तरीके से मां दुर्गा (Maa durga) के मंत्रों का जाप करें, या फिर रोजाना दुर्गा सप्तशती (Durga saptashati) का पाठ करें मान्यता है इससे शत्रु पर विजय प्राप्ति का वरदान मिलता है, सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
शीघ्र विवाह – शादी में किसी तरह की बाधा आ रही है या फिर अच्छा जीवनसाथी नहीं मिल रहा तो गुप्त नवरात्रि में पूजा के दौरान मंत्र ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरि का जाप करें. इससे विवाह की समस्त परेशानी दूर होती है. सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद मिलता है.
नौकरी में तरक्की – गुप्त नवरात्रि में हनुमान जी को पान का बीड़ा और माता रानी को 7 इलायती और मिश्री का भोग लगाएं. इससे समस्त संकट दूर होते हैं. ग्रह दोष समाप्त होता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.