नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘सरफिरा’ आज यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसमें उन्होंने वीर म्हात्रे नाम का किरदार निभाया है, जो कम खर्चे वाली एयरलाइन शुरू करना चाहता है. इस मूवी में कई इमोशनल सीन्स हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने बताया कि उन्होंने एक इमोशनल सीन को कैसे ग्लिसरीन का इस्तेमाल किए बिना शूट किया था. वह उस सीन के दौरान कैमरे सामने सच में रोए थे. उस वक्त अक्षय कुमार ने उस पल को याद किया था, जब उनके पिता का निधन हुआ था.
Galatta Plus के साथ इंटव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने बताया, ‘फिल्म में ऐसी कई चीजें हैं, जिनसे में खुद को रिलेट कर सकता था. मेरे किरदार के पिता की मौत हो जाती है, तो वह उस ट्रामा से गुजरता है. जब वो सीन हो रहा था, तो ईमानदारी से बताऊं तो मैं उस ट्रॉमा में चला गया था, जब मेरे पिता का निधन हुआ था. मैंने ग्लिसरीन का यूज नहीं किया. मैंने रोने के लिए अपने इमोशंस का इस्तेमाल किया. जब आप फिल्म देखेंगे, तो पता चलेगा कि मैं सच में रो रहा हूं.’
डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी रो रहे थे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘कई बार ऐसा हुआ कि सुधा (सरफिरा की डायरेक्टर सुधा कोंगारा) ने कट बोल दिया, लेकिन मेरा सिर नीचे था, क्योंकि मैं तब भी रो रहा था, क्योंकि उस इमोशन से बाहर आना आसान नहीं है. मैं बहुत दूर चला गया था. मुझे पता था कि उन्होंने कट बोल दिया है, लेकिन रिएलिटी में वापस आना बहुत मुश्किल था. मैं उनसे लंबे शॉट लेने के लिए के रिक्वेस्ट करता था ताकि मैं उसी इमोशन में रहूं. सुधा ने उस सीन को 2-3 कैमरे से शूट किया था.’
‘सूराराई पोटरू’ की हिंदी रीमेक है ‘सरफिरा’
बतातें चले कि अक्षय कुमार की ‘सरफिरा’ तमिल फिल्म ‘सूराराई पोटरू’ की हिंदी रीमेक है, जो कि कैप्टन गोपीनाथ की किताब ‘सिंप्ली फ्लाय’ पर आधारित थी. ये किताब कैप्टन गोपीनाथ की लो कॉस्ट एयरलाइन ‘एयर डेक्कन’ बनाने के पीछे की कहानी को बयां करती है. ऑरिजनल फिल्म में साउथ स्टार सूर्या ने लीड रोल निभाया था. इस मूवी ने एक-दो नहीं, बल्कि 5 नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे. ‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार के अलावा राधिका मदान और परेश रावल ने लीड रोल निभाया है.
Tags: Actor Suriya, Akshay kumar, Bollywood film, Entertainment news., Radhika Madan
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 13:36 IST