Shani Vakri 2024: सावन का महीना भगवान शिव के साथ ही शनि देव (Shani dev) को प्रसन्न करने का काफी अच्छा अवसर होता है. मान्यता है कि शिव पूजा से शनि दोष शांत होता है. साथ ही जो लोग सावन (Sawan) में शनि की उपासना करते हैं उन्हें तमाम तरह के कष्टों के मुक्ति मिलती है.
शनि की महादशा का प्रकोम कम होता है. अभी शनि वक्री चल रहे हैं ऐसे में जिन लोगों को शनि की वक्री (Shani vakri) चाल परेशान कर रही है या फिर वह साढ़ेसाती (Sade sati) या ढैय्या से पीड़िता हैं तो सावन में ये खास उपाय करना न भूलें.
सावन 2024 (Sawan 2024 Date)
इस साल सावन 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त 2024 तक रहेगा. सावन का हर सोमवार और शनिवार बेहद खास होता है. इस साल सावन में 5 सावन सोमवार और 4 शनिवार आएंगे.
सावन में ऐसे करें शनि को प्रसन्न (Sawan shani dev Upay)
शिव-शनि पूजा – सावन माह के शनिवार को भगवान शिव पर कच्चा दूध चढ़ाएं और तेल से चुपड़ी हुई रोटी काले कुत्ते को खिलाएं इससे न सिर्फ भगवान शिव प्रसन्न होते हैं बल्की शनि देव का भी आशीर्वाद मिलेगा. मान्य्ता है इससे आपके जीवन में सारे कार्य न्यायप्रिय होंगे.. रुके हुए कार्यों की रुकावट भी दूर होती है.
हनुमान करेंगे बेड़ा पार – सावन के हर मंगलवार के दिन शिव जी की पूजा के बाद हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं और फिर चने का भोग लगाकर 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. मान्यता है इससे शनि की वक्री चाल में संकटों से मुक्ति मिलती है. दुष्प्रभाव से जीवन प्रभावित नहीं होता.
काली चीजों का ऐसे करें इस्तेमाल – वक्री शनि की वजह से नौकरी में बाधा उत्पन्न हो रही है. पैसों का मामला कहीं अटक गया है तो सावन में शनि देव के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं, उसमें काली उड़द की साबुत दाल, थोड़े काले तिल और एक लोहे की कोई कील या अन्य वस्तु डाल दें. इसके बाद ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:। इस मंत्र का 108 बार जाप करें. इससे शनि के अशुभ प्रभाव खत्म होते हैं और जीवन सुखमय बनता है.
Guru Purnima 2024: गुरू पूर्णिमा पर गुरू की पूजा कैसे की जाती है, यहां देखें संपूर्ण पूजा विधि
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.