नई दिल्ली. सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सरफिरा’ को लेकर चर्चा में हैं. यह मूवी आज यानी 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हालांकि, अक्षय कुमार की पिछली फिल्म ‘बडे़ मियां छोटे मियां’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इससे पहले भी उनकी ‘बच्चन पांडे’, ‘राम सेतु’, ‘पृथ्वीराज चौहान’ जैसी मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं. हाल ही में अक्षय कुमार ने बताया कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फ्लॉप होने के बाद उन्हें अमिताभ बच्चन ने एक खास सलाह दी थी.
Galatta Plus के साथ इंटरव्यू के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैंने ऐसे लोगों को भी देखा है, जो सेलेक्टिव होकर काम करते हैं और उनकी फिल्में भी फ्लॉप भी हो जाती हैं. हमारी इंडस्ट्री में ऐसा होता है कि अगर आप फ्लॉप फिल्में देते हैं, तो लोग आपको काम देना बंद कर देते हैं. मिस्टर बच्चन (अमिताभ बच्चन) ने मुझसे कहा था कि अक्षय, काम करते रहना बेटा. काम को मत छोड़ना.’
‘मेरे फेलियर का जश्न मनाते हैं कुछ लोग’
अक्षय कुमार ने आगे कहा, ‘ये मैंने उनसे सीखा. कैल्कुलेशन गलत है, मैनिपुलेशन गलत है, ईमानदारी सही है, क्रिएटिविटी सही है. अपनी किस्मत पर भरोसा करना सही है. मैंने यही सीखा है.’ अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में कुछ लोग उनके फेलियर का जश्न मनाते हैं. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने अपने आसपास होने वाली पॉलिटिक्स पर नाराजगी जरूर जाहिर की.