Samvidhaan Hatya Diwas on Emergency: केंद्र की मोदी सरकार ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ के रूप में मनाने का फैसला लिया है. इसी दिन 1975 में आपातकाल की घोषणा की गई थी. केंद्र के इस फैसले पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी 2014 से संविधान की हत्या कर रही है.
गोपाल राय ने कहा, ”बीजेपी की सरकार देश के अंदर रोजाना संविधान की हत्या कर रही है, दिल्ली के चुने हुए सीएम को बिना तथ्य और झूठे आरोप लगाकर जेल में डाला है. गृह मंत्री 1975 की आड़ लेना चाहते है. जब भी संविधान पर हमला हुआ देश ने लड़ाई लड़ी है.”
डीयू में मनुस्मृति पढ़ाने को लेकर हुआ विवाद तो क्या बोले वीसी योगेश सिंह?