शक्तिनगर/सोनभद्र। शक्तिनगर थाना अंतर्गत एनटीपीसी परियोजना में तैनात सीआईएसएफ के एक जवान ने सोमवार की रात मालगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी। सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ का जवान काफी दिनों से तनाव में था। मृत सीआईएसएफ का जवान एनटीपीसी आवासीय परिसर में अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहता था। वहीं घटना की जानकारी जब जीआरपी को मिली तो मौके पर पहुंचा और मृत जवान के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक सीआईएसएफ जवान महेश पुत्र जोगेंद्र कुमार उम्र लगभग 34 वर्ष सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद शक्तिनगर एनटीपीसी में तैनात था। कालोनी के लोगों की मानें तो वह किसी बात को लेकर काफी दिनों से तनाव में था। वह सोमवार रात लगभग 8:30 बजे रेलवे स्टेशन की तरफ गया और मालगाड़ी के बीच कूद गया जिससे उसकी रेलवे ट्रैक पर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आत्महत्या के समय सीआईएसएफ का जवान अपनी वर्दी में था। सीआईएसएफ के कमाण्डेंट गोपाल दत्त से इस बारे में जानकारी लेना चाहे लेकिन इस संबंध में कमांडेंट द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई। मृत जवान की पत्नी, बच्चे मौके पर पहुंचे और उनका रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल इस मौत के पीछे का कारण अभी संदिग्ध बताया जा रहा है। फिलहाल यह जांच का विषय बना हुआ है कि सीआईएसएफ जवान ने वर्दी में अपनी आत्महत्या क्यों की।