पुलिस हिरासत में आरोपी
– फोटो : पुलिस एक्स
विस्तार
मुरादाबाद में पीतल कारोबारी अनिल चौधरी की हत्या की साजिश उसकी पत्नी तनु चौधरी ने अपने प्रेमी कन्हैया के साथ मिलकर रची थी। बुधवार को पुलिस ने पत्नी और हत्यारोपी मोहित को गिरफ्तार कर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा कर दिया।
Trending Videos
पत्नी ने खोने में नींद का कैप्सूल मिलाकर कारोबारी को बेहोश कर दिया था। इसके बाद मोहित और आमोद ने घर में घुसकर चाकू से बेड पर सो रहे अनिल पर हमला कर हत्या की थी। पुलिस कन्हैया की तलाश में जुटी है।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि रामपुर जनपद के शाहबाद थाना क्षेत्र के लोधीपुर के निवासी एवं पीतल कारोबारी अनिल चौधरी(32) परिवार के साथ कटघर थाना क्षेत्र के गाड़ीखाना में रहते थे। शनिवार रात अनिल की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी जबकि बगल में सो रही पत्नी तनु चौधरी को खरोंच तक नहीं आई थी।
कारोबारी की बड़ी बेटी मानसी ने पुलिस को मोहित और आमोद गुप्ता के नाम बता दिए लेकिन पत्नी ने पहचान से इन्कार कर दिया था। इसके बाद से पत्नी पुलिस के रडार पर थी। बुधवार को संभल जनपद के बहजोई थाना क्षेत्र के माेहल्ला टंकी निवासी मोहित के गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती चली गई।
मोहित ने पुलिस को बताया कि कन्हैया बहजोई के नाधौश का रहने वाला है। वह कटघर के कटरा बीच छत्ता में आमोद गुप्ता के मकान में किराये पर रहकर बाला जी का दरबार लगाता है। करीब एक साल से कारोबारी की पत्नी कन्हैया के संपर्क में थीं।
पति, बेटियों और अन्य लोगों को धोखा देने के लिए उसने कन्हैया को मुंहबोला भाई बना रखा था लेकिन दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। वह कुछ दिन पहले ही कन्हैया के साथ राजस्थान गई थी वहां दोनों एक कमरे में ठहरे थे जबकि बेटियां दूसरे कमरे में ठहरी थीं।
कन्हैया के साथ तनु ने कई रील भी बनाई थी। जिन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। अनिल चौधरी को इसकी जानकारी हो गई थी। इसलिए उसने कन्हैया से मिलने के लिए पत्नी से मना कर दिया था। तब ही कन्हैया और तनु ने अनिल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी। हत्या के लिए कन्हैया ने अपने खास चेले मोहित और आमोद को जिम्मेदारी दी थी।